वैशाली जिले में भूकंप के झटकों से कई मकानों में आयी दरार

वैशाली, गोरौल, जंदाहा, चेहराकलां प्रखंड में एक-एक की हुई मौत हाजीपुर : वैशाली जिले में भूकंप के दौरान छह महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हार्ट अटैक होने के कारण हो गयी. बताया गया है कि अधिकतर लोगों की मौत बीती रात को हुई है. जब चारों ओर भूकंप आने की खबर से सनसनी फैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 1:46 AM
वैशाली, गोरौल, जंदाहा, चेहराकलां प्रखंड में एक-एक की हुई मौत
हाजीपुर : वैशाली जिले में भूकंप के दौरान छह महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हार्ट अटैक होने के कारण हो गयी. बताया गया है कि अधिकतर लोगों की मौत बीती रात को हुई है.
जब चारों ओर भूकंप आने की खबर से सनसनी फैली हुई थी. प्रशासनिक अधिकारी ने कई लोगों का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक सभी लोगों की मौत भूकंप के कारण ही हुई है.हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती जगेश्वर राय से मिल कर वैशाली जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने सहायता राशि का चेक प्रदान किया. इस मौके पर राघोपुर विधायक सतीश कुमार,डीएम विनोद कुमार गुंजियाल एवं सीएस डॉ रामाशीष कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
मृतकों के नाम पति/पिता पता
सुमन देवी राजदेव रघुनाथ पट्टी ,वैशाली
अगनसिया देवी शीतल शर्मा अदलपुर ,जंदाहा
पार्वती देवी जगदीश साह आदमपुर ,गोरौल
रघुनाथ भगत ——- मथना माल,चेहरा कलां
वासमती देवी बच्चु पासवान घटारो मध्य,लालगंज
रामेश्वर पटेल भोला पटेल शीतल भकुरहर ,लालगंज
गिरिजा देवी परीक्षण भगवानपुर पकड़,लालगंज
सोमरिया देवी लाल बहादुर भटौली भगवान
लालगंज बीडीओ ने की पुष्टि: लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि शीतल भकुरहर एवं घटारो गांव में एक -एक व्यक्ति की मौत हुई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया हो गयी है.
दहशत का माहौल है कायम : वैशाली जिले में हर जगह पर लोग भूकंप के भय से त्रस्त है. कहीं भी आने-जाने में लोग डर रहे हैं. नौकरी पेशा वाले अपने दफ्तर में भी भयभीत होकर काम करते दिखे. वहीं शहर के अधिकतर अस्पताल में मरीजों को बाहर ही इलाज कराते देखा गया.
मकानों में आयीं दरारें : भूकंप के जोरदार झटके से शहरी एवं ग्रामीण इलाके के कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी. दर्जनों मकान ध्वस्त होने के कगार पर आ गये हैं. हाजीपुर शहर से अनेकों परिवार अपने गांव लौटने लगे हैं.
मुआवजे देने की प्रक्रिया हुई शुरू : वैशाली जिला प्रशासन ने भूकंपपीड़ितों को मुआवजा देने की कार्रवाई आरंभ कर दी है. बीडीओ एवं पंचायत सचिव द्वारा मृतकों एवं घायलों की सूची तैयार करायी जा रही है. डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई आरंभ हुई है.
भूकंप की दशहत में रात में भी जगे रहे लोग
हाजीपुर. वैशाली जिले में अधिकतर जगहों पर लोगों ने जग कर रात गुजारी. लोग कहीं छत पर तो कहीं खुली जगहों पर थे. जिले के कई थाना भवन जजर्र है. वहां के तमाम पुलिस कर्मी रात भर जीप पर डटे रहे. बेलसर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि थाना का भवन किसी वक्त भी ध्वस्त हो सकता है. इसलिए यहां के सारे जवान अलग-अलग जगहों पर थे. क ई पुलिस कर्मी गश्ती करते रहे. वहीं हाजीपुर शहर की बात करें, तो विभिन्न मुहल्ले में लोग रात भर खौफ में ही रहे.
बताया गया कि वैशाली के लालगंज,गोरौल,भगवानपुर,चेहरा कलां, महुआ, पातेपुर, महनार सहित अन्य जगहों पर भी लोगों के बीच पूरी तरह दहशत कायम थी. प्रशासन की ओर से लगातार सतर्क रहने की चेतावनी मिल रही थी. खास कर अस्पताल में भरती मरीजों के बीच काफी दहशत बनी रही. रात भर अस्पताल के बाहर ही रोगियों का बेड लगा रहा है.

Next Article

Exit mobile version