हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में गुरुवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर एक एंबुलेंस एवं ट्रक के बीच भिड़त में एंबुलेंस चालक व सहायक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि महनार बाजार के समीप तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लग जाने के कारण 70 वर्षीय एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत होने की सूचना है.
भगवानपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 77 के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर एक एम्बुलेंस और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से एम्बुलेंस चालक सीताराम प्रसाद (50) एवं सहायक चालक ईश्वर कुमार (28) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस एक रोगी को मुजफ्फरपुर पहुंचा कर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल लौट रहा थी. उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह दुर्घटना हो गया.
एक अन्य हादसे में महनार बाजार के समीप आज तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल से कुचल कर 70 वर्षीय वृद्ध राजेंद्र सहनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महनार थाना प्रभारी भगीरथ प्रसाद ने बताया कि यह घटना तब घटी जब राजेंद्र सहनी एक अन्य ग्रामीण मोती सहनी के अंतिम संस्कार के बाद अपने गांव महीसौर लौट रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.