विकास का लिया संकल्प

कई जगहों पर हुए कार्यक्रम लोगों ने हिंदी की महत्ता और इसके प्रसार पर दिया जोर हाजीपुर:हिंदी दिवस पर शनिवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. नेहरू युवा केंद्र कार्यालय परिसर में हिंदी दिवस पखवारा का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन राम स्वरूप राम एवं राजदेव राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. लेखापाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:39 AM

कई जगहों पर हुए कार्यक्रम

लोगों ने हिंदी की महत्ता और इसके प्रसार पर दिया जोर

हाजीपुर:

हिंदी दिवस पर शनिवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. नेहरू युवा केंद्र कार्यालय परिसर में हिंदी दिवस पखवारा का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन राम स्वरूप राम एवं राजदेव राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. लेखापाल देवराजी साह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उपस्थित लोगों ने हिंदी के विकास का संकल्प लिया. दूसरी ओर बिहार पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता इ द्रव्येश्वर प्रसाद सिंह ने की.

इस मौके पर मुख्य वक्ता राम चंद्र सिंह त्यागी ने हिंदी की महत्ता और इसके प्रसार पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ वंदना कुमारी, समाज सेवी सुरेश प्रसाद सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमर कुमार सिंह ने किया. स्थानीय वकालतखाना में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में पूर्व सहायक सचिव राज कुमार दिवाकर, अधिवक्ता शंभु नाथ सिंह, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, वसंत कुमार, संतोष कुमार सिंह, देव कुमार मिश्र, उत्तम कुमार माथुर, अजय कुमार सिंह, वेद प्रकाश, बद्रीनाथ, प्रवीण उपाध्याय आदि ने विचार व्यक्त किये गये. देसरी संवाददाता के अनुसार स्थानीय वीरचंद पटेल स्मारक महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ शत्रुघ्न राय शशांक ने की. इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ ललितेश नारायण, प्रो विजय शंकर प्रसाद, प्रो हरिशंकर सिंह, प्रो शशि, प्रो भोला राय, डॉ परमानंद राय, प्रो रंजन पाठक, प्रो अमरेश आदि ने विचार व्यक्त किये. बेनीपट्टी पीरापुर संवाददाता के अनुसार इस भाषा में हर मीरा को मोहन की माला जपने दो, हिंदी है अपनी भाषा, तो इसे अपने आप पनपने दो. क्षेत्र के राम परीक्षण ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवर घाट के सभागार में मनायी जाने वाली हिंदी दिवस की 64 वीं वर्षगांठ पर सामाजिक कार्यकर्ता मंजू सिंह की यह पंक्ति जब उनके मुक्त कंठ से नि:सृत हुई तो सारा हॉल तालियों से गूंज उठा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक नागेश्वर दास ने की, जबकि संचालन डॉ रणजीत कुमार दिनकर ने किया. कार्यक्रम में छात्रओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य बलराम प्रसाद सिंह, केदार प्रसाद यादव, शिवजी पटेल, नीतू कुमारी, डॉ ज्योति लाल चौधरी, विवेकानंद धर्मवीर कुमार, सुबोध, टुनटुन सिंह, ममता, मनीषा कुमारी, चुनचुन कुमारी, रंजन कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे. गैर सरकारी संगठन स्व रमती देवी राम सुंदर सिंह निकेतन मधुरापुर में भी हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें युवा साहित्यकार रवि रंजन और रत्नेश कुमार ने संबोधित किया. महुआ संवाददाता के अनुसार महुआ बाजार स्थित जय मां सरस्वती कोंचिंग सेंटर के परिसर में आज हिंदी दिवस मनाया जायेगा. कोचिंग संचालक अमित कुमार छात्र-छात्रओं को बताया कि आज के ही दिन 14 सितंबर ,1949 को संविधान सभा ने देव नागरी लिपि में लिखी नयी हिंदी को राजभाषा के रूप स्वीकार किया था.

Next Article

Exit mobile version