साढ़े 10 लाख रुपये गबन करने के लिए रचा लूट का ड्रामा

हाजीपुर : पटना के पीयूष एंड एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी ने साढ़े 10 लाख रुपये गबन करने के लिए हाइ वोल्टेज ड्रामा कर पुलिस एवं मालिक को गुमराह करना चाहा. लेकिन सदर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह ड्रामा अधिक देर तक नहीं चला. लूट की खबर पर कंपनी के मालिक भी थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:32 AM
हाजीपुर : पटना के पीयूष एंड एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी ने साढ़े 10 लाख रुपये गबन करने के लिए हाइ वोल्टेज ड्रामा कर पुलिस एवं मालिक को गुमराह करना चाहा.
लेकिन सदर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह ड्रामा अधिक देर तक नहीं चला. लूट की खबर पर कंपनी के मालिक भी थाने आये. कर्मी से भी पुलिस ने पूछताछ की. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कंपनी के कर्मी को हिरासत में ले लिया. इसके बाद खुलासा हुआ कि गबन करने के लिए यह ड्रामा किया गया था.
क्या है पूरा मामला : पीयूष एंड एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत बिहटा निवासी पप्पू कुमार ने छपरा एवं वैशाली के विभिन्न स्टील दुकानदारों से बकाया का 10 लाख 50 हजार रुपये वसूले थे. हाजीपुर आते ही पप्पू ने हाजीपुर सदर थाने को सूचित किया कि उसका पैसा लूट लिया गया है. पुलिस ने तुरंत ही मामले को संज्ञान में लिया और घटना स्थल पर पहुंच गयी.
लेकिन आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर मामला लूट का नहीं निकला. पुलिस को जब शक हुआ तो उसने पप्पू को हिरासत में रखा और उसकी कंपनी के मालिक को बुलाया. कंपनी के मालिक कुदंन नंदन के समक्ष जब उसके कर्मचारी से पुलिस ने पूछताछ की, तो मामला काफी संगीन निकला. बताया गयाकि पप्पू खुद ही साजिश रच कर हार्ड कैश का गबन करना चाहता था.पुलिस रकम को रिकवर करने में जुटी है.
मालिक ने अपने कर्मी पर दर्ज करायी प्राथमिकी: कंपनीके मालिक कुदंन नंदन ने अपने कर्मचारी पप्पू कुमार पर रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है. बताया गया कि पप्पू फिलहाल पटना के बोरिंग रोड के समीप अपने किराये के आवास पर रहता है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
यह मामला हार्ड कैश के गबन करने का है. लूट की घटना को जान-बूझ कर दिखाया जा रहा था. गबन करने के मामले में कर्मचारी पप्पू को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द कैश बरामद हो जायेगा.
सुनील कुमार सिंह,सदर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version