60 % आवासीय होटलों में होता है देह व्यापार
हाजीपुर : हाजीपुर देह व्यापार के लिए सेफ जोन बन गया है. कई जिले के लोग यहां आकर जिस्म की खरीद-फरोख्त करते हैं. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब स्टेशन चौके स्थित एक होटल में वैशाली पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान चार युवक व चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये. पुलिस की पूछताछ […]
हाजीपुर : हाजीपुर देह व्यापार के लिए सेफ जोन बन गया है. कई जिले के लोग यहां आकर जिस्म की खरीद-फरोख्त करते हैं. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब स्टेशन चौके स्थित एक होटल में वैशाली पुलिस ने छापेमारी की.
इस दौरान चार युवक व चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी कि स्टेशन के तकरीबन अधिकतर होटलों में अय्याशी की जाती है. शहर के अधिकतर होटल बगैर लाइसेंस के चल रहे हैं
सिफ देह व्यापार ही बल्कि अन्य सभी प्रकार के गैर कानूनी धंधे किये जाते हैं. बताया जाता है कि पुलिस विभाग के करीब 50 प्रतिशत अधिकारियों को गैर कानूनी धंधा करने वाले मोटी रकम देते हैं, जिसके कारण इस तरह का धंधे का दायरा बढ़ रहा है.
युवतियों को भेजा गया अल्पावास गृह : होटलों में छापेमारी के दौरान देह व्यापार में संलिप्त चारों युवतियों को पुलिस ने पकड़ कर हाजीपुर के अल्पावास गृह में भेज दिया है. इसके पहले भी दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां विभिन्न होटलों से गिरफ्तार हो चुकी हैं.
एएसपी ने खुद संभाला मोरचा : देह व्यापार की लगातार आ रही शिकायत पर एएसपी अरविंद गुप्ता ने खुद छापेमारी की. हालांकि कई होटलों में अब भी धंधा किया जा रहा है. स्टेशन के विभिन्न होटलों पर पुलिस की निगरानी बहुत कम होती है, जिसके कारण गैरकानूनी धंधा करनेवालों का पांव बढ़ता जा रहा है.
थाने के बगल में चलता है देह व्यापार का धंधा : हाजीपुर में एक जगह ऐसी है, जहां थाने के ठीक सटे कमरे में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. लेकिन पुलिस ने अभी तक वहां एक बार भी छापेमारी नहीं की है. सूत्रों के अनुसार शहर में ऐसी कई जगह हैं, जहां जिस्म फरोशी का धंधा किया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अभी लगातार संदिग्ध होटलों पर कार्रवाई की प्रक्रिया होगी. देह व्यापार को बंद कराना पुलिस का लक्ष्य है.फिलहाल छापेमारी से सभी होटलों में हड़कंप मच गया है. होटल मालिकों को चेतावनी दे दी गयी है. इसके बावजूद भी पुलिस के आदेश की अवहेलना हुई, तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा.
अरविंद गुप्ता,एएसपी वैशाली