एएनडी के छात्रों को 12वीं में मिली सफलता

छपरा (सारण) : सीबीएसइ द्वारा घोषित प्लस टू की परीक्षा परिणाम में आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल (आवासीय) खलपुरा के सौरभ शशांक ने सर्वाधिक अंक लाकर स्कूल का टॉपर छात्र बन गया है. गणित के छात्र सौरभ शशांक ने 88.6 प्रतिशत, बायोलॉजी के वरदान वैभव ने 88.2 प्रतिशत, कामर्स की शिवांगी प्रिया ने 82.8 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:02 AM
छपरा (सारण) : सीबीएसइ द्वारा घोषित प्लस टू की परीक्षा परिणाम में आचार्य नरेंद्र देव पब्लिक स्कूल (आवासीय) खलपुरा के सौरभ शशांक ने सर्वाधिक अंक लाकर स्कूल का टॉपर छात्र बन गया है.
गणित के छात्र सौरभ शशांक ने 88.6 प्रतिशत, बायोलॉजी के वरदान वैभव ने 88.2 प्रतिशत, कामर्स की शिवांगी प्रिया ने 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है.
विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गणित विषय के सचिन कुमार सिंह ने 84.4 प्रतिशत, उत्सव ने 83.2 प्रतिशत, रितिक कुमार 81 प्रतिशत, बायोलॉजी में कनिष्का कुमारी ने 80.2 प्रतिशत, कॉमर्स में अनामिका ने 79 प्रतिशत और प्रियंका रानी ने 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत सफलता व बेहतर परिणाम हासिल करने पर बधाई दी है और खुशी का इजहार किया. सचिव अनिता सिंह ने छात्रों के शत प्रतिशत सफलता के लिये सभी शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा कि छात्रों ने जिले व राज्य स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है.

Next Article

Exit mobile version