भाकपा माले ने किया ब्लॉक पर प्रदर्शन

हाजीपुर : भाकपा माले की नगर कमेटी के बैनर तले सैकड़ों महिला व पुरुषों ने नगर के रामचौड़ा मोहल्ले से जुलूस निकाल कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. रामचौड़ा मोहल्ले से जुलूस की शक्ल में निकले सैकड़ों महिला-पुरुष नगर के विभिन्न मार्गो से प्रदर्शन करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. प्रदर्शनकारी रामचौड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:08 AM
हाजीपुर : भाकपा माले की नगर कमेटी के बैनर तले सैकड़ों महिला व पुरुषों ने नगर के रामचौड़ा मोहल्ले से जुलूस निकाल कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. रामचौड़ा मोहल्ले से जुलूस की शक्ल में निकले सैकड़ों महिला-पुरुष नगर के विभिन्न मार्गो से प्रदर्शन करते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे.
प्रदर्शनकारी रामचौड़ा छोटी संगत की बेनामी ढाई एकड़ जमीन वास विहीन गरीबों को देने, 40 वैसे परिवार जिन्हें 1992 में वास भूमि का औपबंधिक परवाना दिया गया था, का दाखिल-खारिज कर रसीद काटने की मांग की.
प्रदर्शनकारी प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध में भी नारेबाजी कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों से जमीन छीन कर कॉरपोरेट घरानों को आबाद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों गरीबों के पास न रहने के लिए घर है और न घर बनाने के लिए जमीन, इसके बावजूद मोदी सरकार इंदिरा आवास में कटौती कर रही है.
बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार ने पर्चाधारी गरीबों को जमीन कब्जा दिलाने के लिए ऑपरेशन भूमि दखल एवं रैन बसेरा अभियान चलाने की घोषणा की थी, लेकिन इस योजना को अब तक लागू नहीं किया गया.
नेताओं ने यह भी कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर भूमिहीन गरीबों को रामचौड़ा में मठ-मंदिर की ढाई एकड़ जमीन में नहीं बसाया गया, तो वहां लाल झंडा गाड़ कर जमीन कब्जा किया जायेगा.बाद में प्रदर्शनकारियों ने अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति में बीडीओ को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version