भाजपा की सरकार बनी, तो पूरी होंगी होमगार्ड की मांगें : डॉ अच्युतानंद
हाजीपुर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड के जवान 12 वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम के कला मंच पर आयोजित धरना सभा में महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों की जायज मांगों को भी […]
हाजीपुर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड के जवान 12 वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम के कला मंच पर आयोजित धरना सभा में महनार के विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह ने कहा कि सरकार गृहरक्षकों की जायज मांगों को भी मानने से इनकार कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी गृहरक्षकों की सारी जायज मांगों को हर हाल मे पूरा किया जायेगा.
इस मौके पर संघ के संरक्षक रामा शंकर भारती ने कहा कि बिहार के 72 हजार गृहरक्षक अब अपने अधिकार के लिए जाग चुके हैं. सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तब तक पूरे प्रदेश के गृहरक्षक हड़ताल पर डटे रहेंगे. इसके पूर्व गृहरक्षकों ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया. धरना सभा में आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गयी.
गृहरक्षकों ने 28 मई को पुलिस अधीक्षक तथा 30 मई को अपने-अपने क्षेत्रों के मंत्री विधायक का घेराव करने का निर्णय लिया गया. एक जून को संघ की केंद्रीय कमेटी तथा पटना जिला कमेटी सभी दलों के प्रमुख नेताओं से सरकार को जन विरोधी कार्य करने से रोकने के लिए उनसे दखलंदाजी करने की मांग करेगी. 6 जून को मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं मानी, तो पूरे परिवार के साथ राजधानी का अनिश्चितकालीन घेराव करने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश राय, उपाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी, प्रमोद कुमार ठाकुर, सचिव रघुवंश राय, उपसचिव कैलाश राय, संगठन सचिव ज्वाला सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजेंद्र सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, कार्यालय सचिव महीपत सिंह, डेलीगेट राज किशोर सिंह आदि उपस्थित थे.