23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनों से ही मिल रही जान से मारने की धमकी

नि:शक्त युवक पर हमले के बाद परिजन ही दे रहे हत्या की धमकी हाजीपुर : एक नि:शक्त युवक ने अपने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. जिले के देसरी थाने के निवासी ताजउद्दीन परिवार समेत दहशत में हैं. वह पहले ही प्राण घातक हमला ङोल चुका है और कभी किसी अनहोनी […]

नि:शक्त युवक पर हमले के बाद परिजन ही दे रहे हत्या की धमकी
हाजीपुर : एक नि:शक्त युवक ने अपने और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. जिले के देसरी थाने के निवासी ताजउद्दीन परिवार समेत दहशत में हैं. वह पहले ही प्राण घातक हमला ङोल चुका है और कभी किसी अनहोनी की आशंका में दिन-रात भयाक्रांत रहता है.
पुलिस अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद से अपनी फरियाद करते हुए ताजउद्दीन ने कहा है कि उसकी जान के दुश्मन बाहर के नहीं, घर के ही पिता और भाई हैं. अपने पिता और बड़े भाइयों पर जमीन हड़पने की खातिर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए नि:शक्त युवक ने बताया है कि बीते आठ मई को इन लोगों ने सामूहिक रूप से हमला कर मेरी हत्या करने की कोशिश की. स्थानीय थाना पुलिस पर हमलावरों के पक्ष में होने और धमकाने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित का कहना है कि वह बीते 14 मई को एसपी के जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर आया था.अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उलटे देसरी थाने के अधीक्षक ऊपर शिकायत नहीं करने की धमकी देते है. ताजउद्दीन का कहना है कि उसके साथ हुए अत्याचार को खुद सरपंच ने अपनी नजरों से देखा है. देसरी पंचायत की सरपंच इंदु दवी ने इसे प्रत्यक्ष देखा है और वह इसकी गवाह हैं.
हाजीपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ , वैशाली जिला कोर कमेटी की बैठक नवीन सिनेमा रोड स्थित महासंघ कार्यालय में हुई. बैठक में वक्ताओं ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के लिए गठित कमेटी द्वारा एक महीने की तय समय सीमा के दौरान सरकार को रिपोर्ट नहीं देने पर गहरी नाराजगी जतायी.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने एक जुलाई से वेतनमान देने का लिखित समझौता किया था, लेकिन अभी तक गठित कमेटी द्वारा रिपोर्ट नहीं देने से सरकार की नीयत पर संदेह होने लगा है. साथ ही यह भी कहा गया कि सरकार इस घोषणा को चुनाव आचार संहिता के जाल में फंसाना चाह रही है.
यह भी कहा कि अगर सरकार एक जुलाई से वेतनमान के लिए सरकार घोषणा नहीं करती है, तो महासंघ पुन: आंदोलन के लिए बाध्य होगा. बैठक में राजापाकर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजापाकर पश्चिमी में कार्यरत शिक्षिका अनिता कुमारी के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक रंजन, जिला महामंत्री अजीत कुमार राकेश, जिला प्रवक्ता धीरज कुमार, जिला संगठन मंत्री राजेश कुमार, शारीरिक शिक्षा संवर्ग के जिला महामंत्री डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश, मूल संवर्ग के जिला महामंत्री डॉ गुलजारी प्रसाद सिंह, जिला सचिव ज्ञानेंद्र नाथ सिंह,
अनिल कुमार पांडेय, त्रिवेणी कुमार, मीडिया प्रभारी नवनीत कुमार, संयुक्त सचिव मो हबीब, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, हाजीपुर नगर अध्यक्ष रंजन कुमार, मृत्युंजय सिंह मुन्ना, महिला संवर्ग की जिलाध्यक्ष प्रियंका, सम्मानित अध्यक्ष विभा पांडेय, संगठन मंत्री विभा कुमारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष उषा सिन्हा, जिला महामंत्री रीमा कुमार, शहनाज परवीन, संध्या सिंह, डॉ अर्चना आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें