गबन की प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर: बिहार शिक्षा परियोजना वैशाली के कनीय अभियंता ने महुआ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सदापुर दक्षिणी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति सचिव पर भवन निर्माण मद का लाखों रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. महुआ थाना में दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता मनोज कुमार सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 1:06 AM

हाजीपुर: बिहार शिक्षा परियोजना वैशाली के कनीय अभियंता ने महुआ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सदापुर दक्षिणी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति सचिव पर भवन निर्माण मद का लाखों रुपये गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. महुआ थाना में दर्ज प्राथमिकी में कनीय अभियंता मनोज कुमार सिन्हा ने बताया है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2012-13 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण होना था. जिलाधिकारी वैशाली के पत्रंक 41-43/122436 एवं जिला भूमि सुधार के द्वारा उपलब्ध 38 नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण हेतू सरकारी भूमि उपलब्धता की सूचना के आधार पर नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सदापुर दक्षिणी टोला में भवन निर्माण कराने का दायित्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव दुर्योधन राय को दिया गया. इकरारनामा का निष्पादन कर 13 लाख 5 लाख 900 रुपये का प्राक्कलित राशि स्वीकृत हुई, जिसमें वह एक मत होकर 9 लाख 75 हजार रुपये का गबन कर लिये. जब उन्हें पैसा डीडी के माध्यम से जमा कराने को कहा तो एक चेक काट कर दे दिया, जो बैंक में जमा करने पर खाते में पैसे का अभाव बता कर बैंक से वापस कर दिया गया. इस मामले में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सदापुर दक्षिणी टोला के प्रधानाध्यापक अजय कुमार एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव दुर्योधन राय को आरोपित किया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version