एक वृद्ध सहित दो लोगों की हत्या

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में अलग-अलग वारदातों में एक 70 वर्षीय वृद्ध सहित दो लोगों की आज अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. महनार थाना अंतर्गत वासदेवपुर चंडोल गांव में आज बदमाशों ने राम लगन ठाकुर (70) की गला रेतकर हत्या कर दी. महनार थाना अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:30 AM

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले में अलग-अलग वारदातों में एक 70 वर्षीय वृद्ध सहित दो लोगों की आज अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. महनार थाना अंतर्गत वासदेवपुर चंडोल गांव में आज बदमाशों ने राम लगन ठाकुर (70) की गला रेतकर हत्या कर दी.

महनार थाना अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. विद्दुपुर थाना अंतर्गत जमाईपट्टी गांव में आज देर शाम रात पुरानी रंजिश को लेकर हरिशंकर राम (50) की उनके घर बाहर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
विद्दुपुर थाना अध्यक्ष ललन चौधरी ने बताया कि हमलावरों में शामिल भूतकुल राम जो कि जमाईपट्टी गांव का रहने वाला है. पुलिस उसे गिरफ्तार पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेज दिया है और अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version