हाजीपुर/जंदाहा/ महुआ सदर. जंदाहा प्रखंड के अदलपुर गांव में एक कार्यक्र म में उपस्थित महाप्रबंधक विजय मिश्र ने कहा कि अब हर किसान को क्रेडिट कार्ड मिलेगा. उन्होंने कहा कि डेयरी से जुड़े लोगों को बैंक प्राथमिकता के आधार पर ऋण देगा. इस मौके पर उपमहाप्रबंघक एसके राय, क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय, जिला प्रबंधक रंजीत सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे. महुआ सदर संवाददाता के अनुसार अब बैंक हर गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों की समस्याओं को सुनेंगा और उनकी ऋण संबंधी समस्याओं का निराकरण करेगा. इसके साथ ही बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें ऋण दिया जायेगा और उनको आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जायेगी. ये बातें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक आरबी गुप्ता ने प्रखंड के हरपुर टांडा और जहांगीरपुर सलखन्नी गांव में आयोजित वित्तीय साक्षरता एवं समावेशन शिविर को संबोधित करते हुए कहीं. मौके पर श्री गुप्ता ने केसीसी, शिक्षा और महिला समूहों के बीच 45 लाख का ऋण भी वितरित किया. समारोह को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक एसके राय, अग्रणी बैंक के एलडीएम रंजीत सिंह समेत गोपाल सिंह, कुंदन कुमार, जगन्नाथ चौधरी, रूबी कुमारी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत और मंच संचालन हरपुर बेलवा के शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने किया.
45 लाख के ऋण वितरित
हाजीपुर/जंदाहा/ महुआ सदर. जंदाहा प्रखंड के अदलपुर गांव में एक कार्यक्र म में उपस्थित महाप्रबंधक विजय मिश्र ने कहा कि अब हर किसान को क्रेडिट कार्ड मिलेगा. उन्होंने कहा कि डेयरी से जुड़े लोगों को बैंक प्राथमिकता के आधार पर ऋण देगा. इस मौके पर उपमहाप्रबंघक एसके राय, क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय, जिला प्रबंधक रंजीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement