हाजीपुर: कर्मचारियों और छात्रों की शिकायत सही हुई तो दोषियों पर कार्रवाई होगी. ये बातें बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय के कुलानुशासक प्रो अजय कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय जमुनी लाल महाविद्यालय में छात्रों और कर्मचारी संघ की ओर से लगाये गये आरोपों की जांच करने के बाद कही.
ज्ञात हो कि छात्रों और कर्मचारियों ने महाविद्यालय प्रबंधन पर वित्तीय अनियमितता, यूजीसी की राशि का गलत प्रयोग, प्रशासनिक विफलता, छात्रों से अधिक राशि की वसूली समेत अनेक मामलों की शिकायत की थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलानुशासक की अध्यक्षता में एक दल का गठन कर उसे जांच के लिए भेज दिया. जांच दल ने कहा कि दल बिंदुवार मामलों की जांच कर रहा है. कर्मचारी संगठनों के सदस्यों और छात्रों से बयान लिये गये हैं. साक्ष्यों की जांच की जा रही है. दल ने यह भी कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत होता है, लेकिन जब तक प्राचार्य का पक्ष नहीं ले लिया जाता, तब तक कुछ भी कहना बेमानी होगा.
जांच प्रतिवेदन कुलपति को सौंपा जायेगा. मौके पर जांच दल को छात्र राजद के विश्वजीत यादव, पवन यादव एवं मुन्नू कुमार ने 18 सूत्री मांग पत्र पेश कर कार्रवाई की मांग की. जांच को लेकर पूरे दिन महाविद्यालय परिसर में गहमा-गहमी बनी रही. कर्मचारी गुटों में बंट कर चर्चा में मशगूल दिखे.