फस्र्ट गियर में ही करें रेलवे गुमटी को पार
हाजीपुर : रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा चलाये जा रहे लेवल क्रॉसिंग जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया. इस दौरान पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में मानव रहित एवं मानव सहित समपार फाटकों को पार करते समय बरती जानेवाली सावधानियों से संबंधित जानकारियों […]
हाजीपुर : रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा चलाये जा रहे लेवल क्रॉसिंग जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया.
इस दौरान पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में मानव रहित एवं मानव सहित समपार फाटकों को पार करते समय बरती जानेवाली सावधानियों से संबंधित जानकारियों को पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैनर, पंफलेट एवं हैंडबिल का वितरण करने के साथ जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक, समपार फाटकों पर जागरूकता मार्च पास्ट आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
समपार फाटकों पर संरक्षा से संबंधित बोर्ड, सिगनल एवं स्पीड ब्रेकर आदि की अद्यतन स्थिति की जांच भी की गयी. रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस, जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चला कर समपार फाटक पार करते समय नियमों के उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की गयी.