बिदुपुर : बिदुपुर थाने के मोहनपुर काजीपट्टी गांव में एक शादी समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब किसी शरारती तत्व ने पानी में जहर होने की अफवाह फैला दी.
पानी में जहर होने की अफवाह फैलते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. मिली जानकारी के अनुसार गांव के राजकुमार शर्मा के यहां पानापुर बटेश्वरनाथ से बरात आयी थी. उनकी बेटी रूपी की शादी के लिए दरवाजा लगने के बाद लोग भोज खाने के लिए बैठ गये. खाना खाने के दौरान ही पानी चला रहे एक बच्चे ने लोगों से आकर यह कहा कि पानी के टब में दो पुड़िया रखा हुआ है.
इसकी खबर मिलते ही राजकुमार शर्मा ने पानी के टब में तैर रहे पुड़िया को खोला और उसे सूंघते ही बेहोश हो कर गिर पड़ा. यह देख भोज खा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना बिदुपुर पुलिस को दी गयी. धीरे-धीरे इस बात की भनक बराती पक्ष के लोगों को लग गया. उन लोगों ने खाना खाने से इनकार कर दिया.
बाद में पुलिस के काफी समझाने -बुझाने और लड़की पक्ष के लोगों द्वारा पहले खाना खाने के बाद बराती खाना खाने को तैयार हुए. इस संबंध में राजकुमार शर्मा ने शक के आधार पर पड़ोस के ही मिंटू शर्मा एवं पिंटू शर्मा के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.