Advertisement
जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू
हाजीपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. जिले में स्थानीय निकाय से एक सीट के लिए विधान परिषद का चुनाव होना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी प्रेस नोट बीते चार जून को जारी कर दिया गया है. […]
हाजीपुर : विधान परिषद चुनाव को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. जिले में स्थानीय निकाय से एक सीट के लिए विधान परिषद का चुनाव होना है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संबंधी प्रेस नोट बीते चार जून को जारी कर दिया गया है. इस तिथि से ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है.
आचार संहिता के तहत राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक केंद्र या राज्य सरकार के मंत्री या मुख्यमंत्री जिले का सरकारी दौरा तो कर सकते हैं, लेकिन वे कोई उद्घाटन या शिलान्यास नहीं कर सकेंगे. सरकारी दौरे को चुनावी दौरे के साथ नहीं जोड़ा जा सकेगा. वे किसी नयी योजना या नीति की घोषणा भी नहीं कर सकते. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन पर और सार्वजनिक या निजी संपत्ति के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखने की ताकीद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement