आज युवा पीढ़ी की देश निर्माण में अहम भूमिका

महुआ : देश के सामने जब भी चुनौती आयी है, तो उसका सामना करने के लिए युवा पीढ़ी ही आगे आयी है. उक्त बातें समन्वयक रवींद्र कुमार रवि ने कन्हौली स्थित एग्जल्ट कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सात दिवसीय पुनर्जागरण सह प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहीं. जागृति वेल फेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 6:50 AM
महुआ : देश के सामने जब भी चुनौती आयी है, तो उसका सामना करने के लिए युवा पीढ़ी ही आगे आयी है. उक्त बातें समन्वयक रवींद्र कुमार रवि ने कन्हौली स्थित एग्जल्ट कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सात दिवसीय पुनर्जागरण सह प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहीं.
जागृति वेल फेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समन्वयक श्री रवि, कॉलेज के अध्यक्ष दीपक कुमार, निर्देशिका बबिता कुमारी, प्राचार्य सत्य नारायण शर्मा ने किया. श्री रवि ने कहा कि देश के 623 जिलों में ढ़ाई लाख गांवों तथा सिर्फ बिहार के 38 जिलों में 12 हजार गांवों में संगठन के माध्यम से युवा वर्ग कार्य कर रहे हैं. युवाओं को खेल-कूद, एथलेटिक्स के साथ-साथ तरह-तरह की जानकारी दी जा रही है.
वहीं, दीपक कुमार ने कहा कि युवाओं को संगठित होने से ताकत मिलती है और किसी भी परिस्थिति में जागरूक रहते हैं. सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 50 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. सभी के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है. मौके पर नीलम सिंह, विशाखा कुमारी, मनीष कुमार यादव, राम स्वरूप यादव, उज्ज्वल कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version