नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम
पातेपुर : तिसिऔता थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर रोड पर नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन के दर्जनों सदस्यों ने सड़क जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक जाम कर उसे छोड़ने की मांग की गयी. जाम कर रहे लोग पुलिस व एसटीएफ पर गिरफ्तारी के दौरान आसपास के घरों में भी घुस कर […]
पातेपुर : तिसिऔता थाना क्षेत्र के महुआ ताजपुर रोड पर नक्सली की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन के दर्जनों सदस्यों ने सड़क जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक जाम कर उसे छोड़ने की मांग की गयी. जाम कर रहे लोग पुलिस व एसटीएफ पर गिरफ्तारी के दौरान आसपास के घरों में भी घुस कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा रहे थे.
मालूम हो कि एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस ने सागर सहनी नामक नक्सली की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त रूप से डभैच्छ गांव में छापेमारी की थी. पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. इसकी सूचना मिलते ही गुरुवार को गांव के लोगों ने डभैच्छ चौक के पास जमा होकर महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया.