एकजुट हो विस चुनाव की तैयारी में लग जाएं : लालू
हाजीपुर : आरएसएस की साजिश को नाकाम करने के लिए जनता परिवार एकजुट हो गया है. कार्यकर्ता भी अपने दिल का गर्द-गुबार निकाल कर चट्टानी एकता का परिचय दें और चुनाव की तैयारी में लग जाएं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अब सोने का वक्त नहीं रहा, […]
हाजीपुर : आरएसएस की साजिश को नाकाम करने के लिए जनता परिवार एकजुट हो गया है. कार्यकर्ता भी अपने दिल का गर्द-गुबार निकाल कर चट्टानी एकता का परिचय दें और चुनाव की तैयारी में लग जाएं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अब सोने का वक्त नहीं रहा, सब जाग जाओ. श्री यादव नगर के बाइपास रोड स्थित एक होटल में आयोजित शादी समारोह में भाग लेने आये थे. कार्यकर्ताओं से घिरे लालू ने गांव-गांव जाकर सामाजिक न्याय की शक्तियों को जगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू गंठबंधन के साथ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. कांग्रेस गंठबंधन के साथ है और अन्य दलों को भी साथ लाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि झूठ और भ्रम फैला कर भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बिहारवासियों को ठग लिया. लेकिन विधानसभा चुनाव में हमलोग उसकी हवा निकाल देंगे. मौके पर राजद के राष्ट्रीय सचिव मृत्युंजय सिंह, जिलाध्यक्ष संजय पटेल, प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव, अमोद राय, रंगम राय, विनय पटेल, संजय चौधरी, शक्ति यादव, अमोद चौरसिया आदि उपस्थित थे.