नये उद्योग पर लग रहा है ग्रहण
हाजीपुर : हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन फैक्टरियां बंद हो चुकी हैं. वहां काम करनेवाले सैकड़ों नियोजित लोग बेरोजगारी के दंश में झुलसने को विवश हो गये हैं. 10 करोड़ की लागत से स्थापित फैक्टरियां कई कारणों से बंद कर दी गयीं. इनमें बिहार सरकार की भी कई इकाई बतायी जाती हैं. […]
हाजीपुर : हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन फैक्टरियां बंद हो चुकी हैं. वहां काम करनेवाले सैकड़ों नियोजित लोग बेरोजगारी के दंश में झुलसने को विवश हो गये हैं. 10 करोड़ की लागत से स्थापित फैक्टरियां कई कारणों से बंद कर दी गयीं. इनमें बिहार सरकार की भी कई इकाई बतायी जाती हैं.
बंद फैक्टरियों में कपड़ा,बिस्कुट,बालटी,जर्दा, फ्रूड प्रोडक्ट सहित अन्य प्रोडक्ट का निर्माण किया जाता था. बंद पड़ी 18 फैक्टरियों में 449 लोग कार्यरत थे.अब ये लोग दूसरे कार्य की तलाश में भटक रहे हैं या फिर किसी तरह कष्ट व अभाव की जिंदगी काटने को विवश हो गये हैं. हालांकि हाजीपुर में 15 नयी फैक्टरियां निर्माणाधीन हैं, जो बहुत जल्द ही चालू होने वाली हैं, जिनमें पांच सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सकता है.
कौन-कौन फैक्टरियां हैं बंद
जीएनएमएस प्लास्टिक प्रा.लि.
टाइडेंट ट्यूब लि.
नूतन गारमेंटस प्रा.लि.
लीसा केमिकल.
सुपर कंच प्रा.लि.
एपिक केमिकल्स प्रा.लि.
वैशाली उलेन मिल.लि.
सुनील पोली प्लास्ट लि.
बिहार राज्य फल सब्जी विकास निगम.
बिहार राज्य इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम.
आरइओ लि.
दीप पोली फ्लैक्सीन.
पीवीसी प्रोसेसर्स.
करलर्वन इपेक्स प्रा.लि.
वैशाली जर्दा इंडस्ट्रीज.
कुमार एंड कुमार सजिर्कल.
भोला इलेक्ट्रोनिक्स एंड एलो कं. प्रा.लि.
पुनमिका फूड्स प्रा.लि.
क्या-क्या होता था निर्माण : प्लास्टिक गोल्ड बालटी,प्लास्टिक पाइप, रेडिमेड कपड़े, इथर, बेसिक ड्रग, ऊलेन यार्न, बिस्कुट , डिस्पोजेबुल निडिल, फ्रूड प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, ह्यूम पाइप, फ्लैक्सी प्रिंटिंग, पीवीसी पाइप, री रौलिंग मिल, जर्दा आदि.
खास बातें
1. कई औद्योगिक इकाई को सरकार द्वारा बंद घोषित किया गया है.
2. तीन इकाइयों की वित्त निगम द्वारा नीलामी की कार्रवाई की जा रही है.
3. राज्य सरकार की तीन इकाइयां भी बंद पड़ी हैं.
4.एक इकाई को उद्योग विभाग द्वारा पुनर्वास करने कार्रवाई जा रही है.
5. उद्यमियों में रुचि की कमी थी.
6 कार्यशील पंजी का अभाव था.
नये निर्माण व निर्माणाधीन फैक्टरियां : श्री प्लास्टिक, केएन पैकेजिंग, स्वदेशी प्लास्ट, सुजाता फूड प्रा.लि., ग्रामोद्योग, प्लास्टिक इंडस्ट्रीज,फ्लावर मिल्स प्रा.लि., मानसी विवरैजेज, जय गंगा फूड्स, आनंद केमिकल्स, वैद्यनाथ शोध संस्थान, उपजाऊ सीड्स,सुंदर प्लास्टिक प्रा.लि.
त्न नयी फैक्टरियों के निर्माण में लगभग 11 करोड़ लागत बतायी गयी है.
त्नइन 15 फैक्टरियों में 530 लोगों रोजगार मिलने की उम्मीद बतायी गयी है.
त्नइन नयी फैक्टरियों में कार्ड बोर्ड, पिसा मसाला, आटा, सूजी, मैदा,मिनरल वाटर, एसिड सलरी, आयुर्वेदिक दवा एवं सीड्स आदि का निर्माण होगा.
अभी 73 फैक्टरियां हैं चालू : हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र में फिलहाल 73 नियोजकों की फैक्टरियां संचालित हैं. इनमें 2061 लोग कार्यरत बताये गये हैं. इन इकाई से दैनिक उपयोग के सामान का उत्पादन किया जा रहा है.