सड़क हादसे में मौत, हंगामा
आक्रोशित लोगों ने जाम कर दी सड़क, फूंकी बोलेरो बिदुपुर : हाजीपुर जंदाहा एनएच 103 पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर मंसुरपुर गांव के निकट अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी,जबकि दो अन्य बच्च गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 14 वर्षीय राहुल कुमार राजापाकर थाने के गोविंदपुर […]
आक्रोशित लोगों ने जाम कर दी सड़क, फूंकी बोलेरो
बिदुपुर : हाजीपुर जंदाहा एनएच 103 पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर मंसुरपुर गांव के निकट अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी,जबकि दो अन्य बच्च गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक 14 वर्षीय राहुल कुमार राजापाकर थाने के गोविंदपुर झखराहा गांव के तरुण कुमार का पुत्र है. घटना के उपरांत मृतक के परिजनों ने घंटों एनएच 103 को शव रख कर जाम किया.
बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे बिदुपुर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चौधरी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर भेजा. जानकारी के अनुसार घटना तब घटी जब मृतक राहुल कुमार अपने माता-पिता के साथ सुबह टहलने के लिए निकले कि जंदाहा की ओर से आ रही बोलेरो की चपेट में आने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस संबंध में मृतक के पिता तरुण कुमार ने अज्ञात बोलेरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं, घटना घटने के एक घंटे बाद बोलेरो का धक्का लगने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बच्चे महद्दीपुर गांव के गणोश राय का पोता रंजन कुमार एवं रामेश्वर राय का पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है. घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर भेजा गया है.
धक्का मार कर भाग रहे बोलेरो को स्थानीय लोगों ने घेर लिया और आग के हवाले कर दिया. जबकि चालक भागने में सफल रहा. घटना के उपरांत पहुंची बिदुपुर पुलिस काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक उक्त बोलेरो पूरी तरह जल चुकी थी.