गड्ढे में डूबने से दो बच्चियां मरीं

पातेपुर : थाना क्षेत्र के मरूई स्थित चौर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. दोनों ही बच्चियां घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी थीं. मृत बच्चियों में गांव के अमरनाथ राम की 11 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी व अजय कुमार राम की 12 वर्षीया साली उर्मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:14 AM
पातेपुर : थाना क्षेत्र के मरूई स्थित चौर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. दोनों ही बच्चियां घर की पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी थीं. मृत बच्चियों में गांव के अमरनाथ राम की 11 वर्षीया पुत्री ममता कुमारी व अजय कुमार राम की 12 वर्षीया साली उर्मिला कुमारी शामिल हैं.
दोनों ही रविवार की सुबह नौ बजे के आसपास घर की लिपाई-पुताई के लिए चौर में चिकनी मिट्टी लाने गयी थी. दोनों बच्चियां चौर में जेसीबी से हुई मिट्टी की कटाई के बाद बने गड्ढे के किनारे से मिट्टी निकाल रही थीं, तभी गड्ढे का किनारा टूट जाने की वजह से दोनों पानी में गिर गयी और डूबने से उनकी मौत हो गयी.
जब काफी देर तक दोनों बच्चियां अपने घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी. बाद में दोनों की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. परिजनों ने दोनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. स्थानीय मुखिया लक्ष्मण सहनी ने परिजनों को दाह संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये दिये.

Next Article

Exit mobile version