वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर वाहन लुटेरा गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने दबोचा है.दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड काफी संगीन है.लूट,चोरी एवं छिनतई के कई मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. दोनों को पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है. पकड़े गये इन लुटेरों के पास से लूट की दो बाइक एवं […]
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर वाहन लुटेरा गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने दबोचा है.दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड काफी संगीन है.लूट,चोरी एवं छिनतई के कई मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. दोनों को पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है. पकड़े गये इन लुटेरों के पास से लूट की दो बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किये गये हैं.दोनों से पुलिस पूछताछ की है.
साथ ही उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. वैशाली के एसपी चंद्रिका प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर के यह जानकारी दी है.एसपी ने बताया कि पकड़े लुटेरे भगवानपुर के बांथु गांव के रहनेवाले हैं. बताया गया कि भिखारी सहनी का पुत्र अमोद कुमार और नारायण सहनी का पुत्र राज किशोर सहनी है. दोनों के पास के चोरी की दो बाइक एवं दो मोबाइल बरामद हुआ है. बताया कि बरामद किये गये बाइक हाजीपुर से चोरी की गई थी.
बताया गया कि इन चोरों को पुलिस ने चोरी के मामले में डेढ़ वर्ष के लिए पहले भी जेल भेज चुकी है. बताया गया कि सराय,हाजीपुर नगर,महुआ एवं भगवानपुर थाना में कई मामले इन दोनों के विरुद्ध दर्ज हैं. भगवानपुर थाना क्षेत्र में एनएच 77 पर किये गये वाहन जांच के दौरान इन चोरों की गिरफ्तारी हुई है.
भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रमा आचार्य ने अपनी टीम के साथ यह कामयाबी हासिल की है. इसके अलावा भी वैशाली पुलिस ने बीती रात को कई जगहों पर छापेमारी कर दर्जनों फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है.