‘विस चुनाव में राजद व जदयू को पता चलेगा योग का महत्व’

हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद व जदयू को योगा का महत्व समझ में आ जायेगा. अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर आलोचना करनेवालों को ज्ञान हासिल करने की आवश्यकता है. जिन लोगों को योगा का महत्व समझ में नहीं आ रहा है, उन्हें तो जनता योगा करायेगी. हाजीपुर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:16 AM
हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राजद व जदयू को योगा का महत्व समझ में आ जायेगा. अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर आलोचना करनेवालों को ज्ञान हासिल करने की आवश्यकता है.
जिन लोगों को योगा का महत्व समझ में नहीं आ रहा है, उन्हें तो जनता योगा करायेगी. हाजीपुर में योगा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में श्री पासवान ने यह बात कही. उन्होंने कचहरी फिल्ड में आयोजित योगा कार्यक्रम में भाग लिया और योगा भी किया. श्री पासवान कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व देश योगा विश्व गुरु बनने की राह पर चल दिया है. आज पूरे विश्व में योगा दिवस मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने योगा दिवस को स्थापित कर एक इतिहास रच दिया है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार,लोजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह,भाजपा नेता अजीत सिंह,महेंद्र प्रियदर्शी,युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,भाजपा नेता हरेश कुमार,मनोज शुक्ला सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version