शीघ्र होगा समस्याओं का समाधान : विधायक
हाजीपुर : स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने वैशाली बुद्धिजीवी मंच के नगर स्थित कार्यालय में मंच द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की. समस्याओं के समाधान की दिशा में उन्होंने अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया. नगर के एसडीओ रोड में एफसीआइ गोदाम के कारण ट्रकों पर लगनेवाले जाम, बिजली के तार से […]
हाजीपुर : स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने वैशाली बुद्धिजीवी मंच के नगर स्थित कार्यालय में मंच द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की. समस्याओं के समाधान की दिशा में उन्होंने अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया.
नगर के एसडीओ रोड में एफसीआइ गोदाम के कारण ट्रकों पर लगनेवाले जाम, बिजली के तार से टकराने का खतरा, सड़क पर जलजमाव, गंडक पुल के रास्ते में खुले में शौच की समस्या आदि सवालों पर विधायक ने मंच के लोगों को आश्वस्त किया कि इनके समाधान के लिए जिला प्रशासन और विधानसभा का ध्यान आकृष्ट करायेंगे. मौके पर मंच के सचिव हिमांशु भूषण सिन्हा, युगल किशोर सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार विद्यार्थी, राम अनूप ठाकुर, सुधीर कुमार शर्मा, मनोज कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.