मतदाता सूची में नाम जोड़ने को शपथपत्र की आवश्यकता नहीं

हाजीपुर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आवेदक के माता-पिता का सत्यापन ही काफी है. ये बातें तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त डॉ केपी रामय्या ने समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 11:12 PM

हाजीपुर

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आवेदक के माता-पिता का सत्यापन ही काफी है. ये बातें तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त डॉ केपी रामय्या ने समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के कार्य की समीक्षात्मक बैठक में कहीं. आयुक्त ने बीएलओ द्वारा उम्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र मांगे जाने की सूचना पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कहा कि वे बीएलओ को निर्देश दें कि माता-पिता के सत्यापन के आधार पर नाम जोड़ लें. मतदान केंद्रों पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने की शिकायत पर उन्होंने मतदान केंद्रों पर बीएलओ के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखे जाने की आवश्यकता जताते हुए शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निदेश दिया. साथ ही निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को 10 प्रतिशत मतदान केंद्रों का पुनरीक्षण का औचक निरीक्षण एवं मतदान केंद्रों का सत्यापन का निदेश दिया. बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार, जदयू के महासचिव राधे श्याम सिंह, लोजपा के अध्यक्ष विनोद कुमार राय, बसपा के चंद्रेश्वर राम, माकपा के जिला सचिव राज नारायण सिंह के अलावा प्रभारी जिला पदाधिकारी अपर समाहर्ता रमेश मिश्र, सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version