मॉनसून की पहली बारिश में ही खुली सफाई की पोल

शहर के कई इलाकों में हुआ जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी हाजीपुर : मॉनसून की पहली बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ दी. महीनों से तीखी धूप की तपिश में तपते लोगों को वर्षा की रिमङिाम फुहारों से राहत तो मिली, लेकिन इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए जलजमाव से परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:14 AM
शहर के कई इलाकों में हुआ जलजमाव, लोगों की बढ़ी परेशानी
हाजीपुर : मॉनसून की पहली बारिश ने ही शहर की सूरत बिगाड़ दी. महीनों से तीखी धूप की तपिश में तपते लोगों को वर्षा की रिमङिाम फुहारों से राहत तो मिली, लेकिन इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर हुए जलजमाव से परेशानी भी बढ़ गयी. शनिवार से रविवार की सुबह तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने नगर के कई प्रमुख स्थलों को झील में तब्दील कर दिया है.
दृश्य एक : रामाशीष चौक स्थित टेंपो स्टैंड
नगर के रामाशीष चौक स्थित टेंपो स्टैंड में चारों तरफ जलजमाव हो गया है. जलजमाव के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. स्टैंड पूरी तरह पानी में डूबा दिख रहा है. स्थिति यह हो गयी है कि यहां सवारी बैठाने और गाड़ी लगाने में दिक्कत हो रही है. हाजीपुर से सराय, भगवानपुर, गोरौल, राजापाकर आदि जगहों के लिए यहां से गाड़ी पकड़ने वालों को असुविधा हो रही है.
दृश्य दो : ऐतिहासिक गांधी आश्रम
यह नगर का ऐतिहासिक गांधी आश्रम है, जहां की स्थिति नारकीय हो गयी है. सड़क पर पानी जमा हो जाने के चलते लोगों का पैदल चला दुश्वार हो गया है. पहली ही बारिश में सड़क की यह हालत देख कर मोहल्लावासी इस बात से परेशान हो उठे हैं कि यदि और बारिश हुई तो क्या हाल होगा!
दृश्य तीन : सदर अस्पताल परिसर
हल्की बारिश में ही सदर अस्पताल परिसर के कई हिस्से पानी में डूब गये हैं. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के परिसर में दोनों तरफ जलजमाव हो जाने से खास कर मरीजों के लिए परेशानी पैदा हो गयी है. अस्पताल परिसर में बीच से ऊंची सड़क बना दी गयी है, जिससे परिसर में जलजमाव की समस्या और बढ़ गयी है.
दृश्य चार : चौहट्टा बाजार
नगर के चौहट्टा पर पानी जमा होने के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. चौक पर पूरी सड़क पानी में डूब जाने से यहां की स्थिति अस्त-व्यस्त हो गयी है. यहां अक्सर लगनेवाले जाम से लोग यूं ही परेशान रहते हैं, अब जलजमाव के चलते और फजीहत उठानी पड़ रही है.
दृश्य पांच : मड़ई रोड
नगर के मड़ई रोड में भी झील जैसा नजारा दिख रहा है. जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण सड़क पर पानी फैला है. पानी में पांव डुबोये बिना सड़क पार करना मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version