Advertisement
जुए का अड्डा चलानेवाले पुलिस के हत्थे चढ़े
54 हजार छह सौ रुपये भी बरामद समकालीन अभियान में 113 गिरफ्तार हाजीपुर : नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापामार दल ने नगर के गुदरी बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे छापेमारी कर जुए का अड्डा चलानेवाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार […]
54 हजार छह सौ रुपये भी बरामद
समकालीन अभियान में 113 गिरफ्तार
हाजीपुर : नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित छापामार दल ने नगर के गुदरी बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक के पीछे छापेमारी कर जुए का अड्डा चलानेवाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने 54 हजार छह सौ रुपये भी बरामद किये.
इसके साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संचालित समकालीन अभियान में वैशाली पुलिस द्वारा कुल 113 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 70 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार लोगों में नगर के बागदुल्हन निवासी मो अरशद, मो राजा, गदाई सराय के रमेश चौधरी, बिझरौली निवासी चुनचुन चौधरी प्रमुख हैं, जो हाल के दिनों में शहर में घटित लूट की घटनाओं में संलिप्त थे. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान बराबर चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement