ट्रांसफॉर्मर से तार खींचने को लेकर हुआ विवाद

पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के धर्मपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर से तार खींचने के विवाद में रविवार की सुबह दो पक्षों में तनाव हो गया. एक पक्ष के लोग उक्त ट्रांसफॉर्मर से लाइन खींचने का प्रयास कर रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे थे. सूचना मिलते ही बेलसर, भगवानपुर तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:16 AM
पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी के धर्मपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर से तार खींचने के विवाद में रविवार की सुबह दो पक्षों में तनाव हो गया. एक पक्ष के लोग उक्त ट्रांसफॉर्मर से लाइन खींचने का प्रयास कर रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे थे.
सूचना मिलते ही बेलसर, भगवानपुर तथा अन्य थानों की पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया. तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक पखवारा पूर्व विधायक मद से 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर धर्मपुर गांव में एक समुदाय विशेष के दरवाजे पर लगाया गया था. उस ट्रांसफॉर्मर से अन्य टोले के लोग भी बिजली की सप्लाइ लेना चाह रहे थे.
ट्रांसफॉर्मर जिस टोले में लगाया गया था, उस टोले के लोग इस ट्रांसफॉर्मर से दूसरे टोलों में बिजली की सप्लाइ देने का विरोध कर रहे थे. रविवार की सुबह इस विवाद ने तब तूल पकड़ लिया, जब एक पक्ष के लोग उक्त ट्रांसफॉर्मर से बिजली का तार खींचने पहुंच गये. इसके विरोध में दूसरे पक्ष के लोग भी आमने-सामने हो गये.
देखते ही देखते वहां कई अन्य गांवों के सैकड़ों लोग जुट गये. पुलिस की तत्परता से दोनों पक्षों के बीच टकराव होने से बच गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

Next Article

Exit mobile version