हाजीपुर : राजापाकर थाना के तीतरा गांव में नौ लोगों ने अपने को आतंकी बता कर आम के एक बगीचे से दस क्विंटल आम तोड़ लिये.
इस मामले में गांव के गीरबल शुक्ला के पुत्र रघुनाथ शुक्ला के बयान पर पानापुर लंगा गांव निवासी राम प्रताप पासवान, राजगीर पासवान, दिनेश पासवान, गणोश पासवान, रविशंकर पासवान समेत नौ के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.