इनवर्टर से लगी आग में जल गयी अनीता
महुआ : थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती गांव में टेलीविजन देखने के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गयी. आग इनर्वटर में लगते ही पूरे घर में फैल गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. बताया गया कि गांव के रामजी ठाकुर की पतोहू अनीता देवी दोपहर में घर […]
महुआ : थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती गांव में टेलीविजन देखने के दौरान आग लगने से एक महिला की मौत हो गयी. आग इनर्वटर में लगते ही पूरे घर में फैल गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
बताया गया कि गांव के रामजी ठाकुर की पतोहू अनीता देवी दोपहर में घर पर टीवी देख रही थीं. उसी वक्त इनवर्टर से धुआं निकलने लगा, तो वह देखने गयीं, इसी दौरान उसे करेंट लग गया. करेंट व आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गयी. देखते-देखते उसकी मौत हो गयी. मृतका के पति जितेंद्र कुमार थाने के वाहन चालक हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
मायके से नहीं आती तो बच जाती : बताया गया कि कई दिनों से अनीता अपनी मायके में थी. सोमवार की शाम को ही वह अपनी ससुराल आयी थी. उसकी मौत के बाद उसकी पुत्री सुप्रिया एवं सृष्टि के सिर से मां का आंचल सदा के लिए उठ गया.
परिवार में छाया मातम
अनीता की मौत होते ही उसके परिवार में मातम छा गया.उसके पति,सास एवं बेटी की हालत रो-रो कर बुरी हो गयी है.आस- पास के घरों में भी शोक देखा जा रहा है. बताया गया कि जितेंद्र ने पूरी कोशिश की, लेकिन अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया.गांव में ही शव को दफन कर दिया गया.