करोड़ों की लागत से बन रहा मां दुर्गा मंदिर
सहदेई बुजुर्ग : रामपुर बघेल में मां दुर्गा का मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से बनाया जा रहा है. इसकी लागत करोड़ों में बतायी जाती है. महाराष्ट्र के कारीगर काम में लगे हुए हैं. यह मंदिर अशोक धाम की तर्ज पर बनेगा. ग्रामीण बताते हैं कि सैकड़ों वर्ष पुराना यह मंदिर ग्राम के बीच में स्थित […]
सहदेई बुजुर्ग : रामपुर बघेल में मां दुर्गा का मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से बनाया जा रहा है. इसकी लागत करोड़ों में बतायी जाती है. महाराष्ट्र के कारीगर काम में लगे हुए हैं. यह मंदिर अशोक धाम की तर्ज पर बनेगा. ग्रामीण बताते हैं कि सैकड़ों वर्ष पुराना यह मंदिर ग्राम के बीच में स्थित है. मंदिर में जो कोई भी सच्चे दिल से कुछ भी मांगता है, वह अवश्य पूरा होता है.
वैशाली का यह पहला मंदिर है, जहां पर चैत पूजा होती है और 10 दिनों का मेला लगता है. पंचायत के मुखिया मंटू सिंह उर्फ शिव कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त दान भी दिया जा रहा है. प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सुधारक सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ विंदेश्वर पाठक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.