कंज्यूमर बने, लेकिन आठ माह बाद भी नहीं मिली बिजली
बिजली की सप्लाइ तो दूर, अब तक नहीं लगे पोल व तार बेनीपट्टी पीरापुर : घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा सरकार भले ही कर ले, परंतु क्षेत्र में एक गांव में एक टोले के लोगों को बिजली की रोशनी का दीदार अब तक नहीं हो सका है. जी हां, बात प्रखंड क्षेत्र की सोंधो पंचायत […]
बिजली की सप्लाइ तो दूर, अब तक नहीं लगे पोल व तार
बेनीपट्टी पीरापुर : घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा सरकार भले ही कर ले, परंतु क्षेत्र में एक गांव में एक टोले के लोगों को बिजली की रोशनी का दीदार अब तक नहीं हो सका है. जी हां, बात प्रखंड क्षेत्र की सोंधो पंचायत की है. आबादी की दृष्टि से यह गोरौल प्रखंड की सबसे बड़ी आबादी वाली पंचायत है. यहां सोंधो गोला हाट से दक्षिण एवं अंधारी गाछी हाट से उत्तर लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र की आबादी बिजली की रोशनी से महरूम है
हालांकि यहां के कई लोगों ने बिजली कंज्यूमर रसीद भी अक्तूबर, 2014 में ही ले ली. इस बाबत पिछले 15 अप्रैल को सहायक विद्युत अभियंता महुआ तथा बीती छह मई को जिला समाहर्ता के यहां लोगों ने लिखित आवेदन देकर अपनी समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा.
इस टोले के अमोद कुमार, निरंजन कुमार, अजय कुमार, विजय कुमार, रामचंद्र राय, धर्मवीर कुमार, मनीष कुमार, बसंत लाल राय, मनोज राय, संत लाल राय आदि ने आवेदन में यह भी कहा है कि कंज्यूमर बनते समय उन्हें आश्वस्त किया गया था कि 15 दिनों के अंदर उन्हें बिजली उपलब्ध करा दी जायेगी, लेकिन आज तक विभागीय स्तर पर इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. यहां बिजली की सप्लाइ देना तो दूर बिजली के पोल भी नहीं लगाये गये. विभाग की इस उदासीनता से आक्रोशित लोग अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की तैयारी में हैं.