स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट से छात्र-छात्राओं को परेशानी
प्रतियोगी परीक्षा से वंचित होने की छात्रों में आशंका हाजीपुर : स्नातक तृतीय खंड के प्रकाशित रिजल्ट से विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रएं परेशान हैं. कॉलेज रिजल्ट का प्रकाशन आधा-अधूरा किया गया है. रिजल्ट देखने आये छात्र रिजल्ट की स्थिति देख कर हैरान हैं. कुछ का रिजल्ट तो है, लेकिन अधिकतर छात्रों का रिजल्ट नहीं आया […]
प्रतियोगी परीक्षा से वंचित होने की छात्रों में आशंका
हाजीपुर : स्नातक तृतीय खंड के प्रकाशित रिजल्ट से विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रएं परेशान हैं. कॉलेज रिजल्ट का प्रकाशन आधा-अधूरा किया गया है. रिजल्ट देखने आये छात्र रिजल्ट की स्थिति देख कर हैरान हैं. कुछ का रिजल्ट तो है, लेकिन अधिकतर छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है. छात्र न पास है और न ही फेल. कॉलेज कार्यालय से पता चला कि रिजल्ट आधा-अधूरा ही आया है. कॉलेज कर्मी भी रिजल्ट को लेकर परेशान दिखते हैं.
कॉलेज कार्यालय कर्मी का कहना है कि जब तक टीआर नहीं आ जाता वस्तु स्थिति को बता पाना मुश्किल है. इधर, छात्र-छात्राओं की समस्या यह है कि रिजल्ट न मिलने की स्थिति में वो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा से वंचित होने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं. जमुनी लाल कॉलेज के छात्र प्रमोद, विकास आदि ने बताया कि कॉलेज में आधा-अधूरा ही रिजल्ट का प्रकाशन हुआ है.
60 से अधिक छात्रों का रिजल्ट न तो पास में है और न ही फेल में, क्या करें समझ में नहीं आ रहा है. प्रतियोगी परीक्षा बीएड, बैंक आदि की परीक्षा के लिए आवेदन देना था, जो अब मुश्किल लग रहा है. बीएड की तिथि की भी घोषणा हो चुकी है.
आरएन कॉलेज, वैशाली महिला कॉलेज, देवचंद कॉलेज, सहित लगभग सभी डिग्री कॉलेजों की स्थिति एक जैसी है. छात्र इसके लिए कॉलेज को और कॉलेज विश्वविद्यालय को दोषी ठहरा रहा है. कॉलेज सूत्र बताते हैं कि सारी गड़बड़ी के लिए विश्वविद्यालय जिम्मेवार है. रिजल्ट में रौल नंबर भी नहीं है. जब रौल नंबर ही नहीं है, तो रिजल्ट का पता कैसे चलेगा.