कब्रिस्तान की सुरक्षा करे पुलिस

हाजीपुर : सदर थाने के दिग्धी कलां स्थित कब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. सदर अंचल के उक्त गांव में स्थित खेसरा नंबर 1129 में 18 डिसमिल कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. कब्रिस्तान की सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:19 AM
हाजीपुर : सदर थाने के दिग्धी कलां स्थित कब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. सदर अंचल के उक्त गांव में स्थित खेसरा नंबर 1129 में 18 डिसमिल कब्रिस्तान की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिए बलवा कोआरी पंचायत के एक पक्ष विशेष के लोगों ने जिला प्रशासन से गुहार लगायी थी. इस संदर्भ में पानापुर गौराही गांव के निवासी मो साबिर द्वारा दिये गये आवेदन पर कदम उठाते हुए उपविकास आयुक्त हाकिम सिंह ने सदर एसडीपीओ एवं सदर थानाध्यक्ष को कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. डीडीसी द्वारा भेजे गये निर्देश की प्रति सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन शिकायत कोषांग के पदाधिकारी एवं आवेदक मो साबिर को भेजी गयी है. पुलिस अधिकारियों से उक्त विवादित स्थल पर लगातार नजर रखने के साथ यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी उस जमीन पर कब्जा न कर सके.
मालूम हो कि पूर्व में भी कई बार ग्रामीण जिला प्रशासन को आवेदन देकर कब्रिस्तान को बचाने की फरियाद कर चुके हैं. मो साबिर द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उक्त कब्रिस्तान की भूमि को किसी भी समय दखल किया जा सकता है और खून-खराबे की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version