बच्चों के झगड़े में उलङो बड़े, विद्यालय में की तालाबंदी
सहदेई बुजुर्ग : मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतीपुर में बच्चों के झगड़े में बड़ों के उलझने के कारण पिछले दो दिनों से पठन-पाठन ठप है. बच्चे की पिटाई से आक्रोशित अभिभावक एवं ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर दी है. मालूम हो कि […]
सहदेई बुजुर्ग : मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवतीपुर में बच्चों के झगड़े में बड़ों के उलझने के कारण पिछले दो दिनों से पठन-पाठन ठप है. बच्चे की पिटाई से आक्रोशित अभिभावक एवं ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यालय में तालाबंदी कर दी है. मालूम हो कि पिछले दिनों दो स्कूली बच्चों में झगड़ा हुआ था.
इसके बाद ब्रज किशोर सिंह नामक एक व्यक्ति ने विद्यालय में आकर हरिनंदन पासवान के पुत्र विशाल कुमार की कक्षा में जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य शशिकला सिंह के साथ भी बदसलूकी की गयी. इस घटना के बाद विशाल के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर पठन-पाठन को ठप कर दिया. इस संबंध में प्राचार्य ने सहदेई ओपी में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
इधर, बीडीओ नीतू प्रियदर्शी ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.