हाजीपुर . जिले के दो थाना क्षेत्रों में नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाया. कुछ स्थानों पर पुलिस ने भारी मात्र में हथियार बरामद किये. लालगंज -फकुली मार्ग पर दिलावरपुर गांव में खाली ट्रक को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. जंदाहा थाना क्षेत्र के झम्मनगंज गांव के वाया नदी पुल के निकट दो देसी बम, एक पिस्टल, एक गोली बरामद की गयी. पुलिस ने कहा कि बंद के दौरान हंगामा करने के लिए ये हथियार लाये गये थे. नक्सलियों ने शराब बेचना पूरी तरह बंद करने को कहा है. उन लोगों ने नारा दिया है कि दारू दुकानदारों होशियार-माओवादी हैं तैयार.
नक्सलियों ने एक दुकानदार के कर्मी को भी गोली मार दी थी. लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के दिलावरपुर में शुक्रवार की देर रात नक्सलियों ने एक खाली ट्रक को आग के हवाले कर दिया. लालगंज प्रखंड के घटारो निवासी ट्रकचालक बिरजू पासवान और बेतिया के बलथर गांव निवासी सह चालक झुन्नू कुमार ने कहा कि रास्ते में जब वे आ रहे थे, तो दो बोलेरो पर सवार नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और वाहन के रुक ते ही उस पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. इसके बाद वे सभी माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़क से दक्षिण उतर कर चले गये. सूचना पाकर थानाध्यक्ष अबरार अहमद खान ने वहां पर पहुंच कर लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.