ऑटो पलटने से 15 दिन के बच्चे की मौत, कई घायल
बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार सड़क मार्ग पर पानापुर धरमपुर गांव के समीप यात्री सवार टेंपो के पलटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे की मौत […]
बिदुपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार सड़क मार्ग पर पानापुर धरमपुर गांव के समीप यात्री सवार टेंपो के पलटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
सभी घायलों को बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे की मौत से उग्र हो कर रोड को जाम कर दिया और कई वाहनों को तोड़-फोड़ करने का प्रयास किया गया. पुलिस के मुताबिक मृत बच्च 15 दिनों का था. वह पटोरी थाना क्षेत्र के अधलालपुर गांव के सुधीर राय का पुत्र था.इसके अलावा जानकी देवी और फुल कुमारी देवी सहित आधा दर्जन यात्राी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सूचना पर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. बताया गया कि टेंपो हाजीपुर से महनार जा रहा था. रास्ते में अनियंत्रित होने के कारण टेंपो पलट गया. वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है .साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.