Advertisement
साइकिल राशि के लिए छात्रों का हंगामा
हाजीपुर : हाजीपुर स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि नहीं मिलने से अनुसूचित जाति के छात्रों ने हंगामा किया. सभी छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. 25 छात्र-छात्राएं वर्ग नवम से दशम में प्रवेश कर गये, मगर अभी तक सभी को साइकिल की राशि नहीं मिली है.यह मामला पातेपुर प्रखंड […]
हाजीपुर : हाजीपुर स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि नहीं मिलने से अनुसूचित जाति के छात्रों ने हंगामा किया. सभी छात्रों में आक्रोश व्याप्त है.
25 छात्र-छात्राएं वर्ग नवम से दशम में प्रवेश कर गये, मगर अभी तक सभी को साइकिल की राशि नहीं मिली है.यह मामला पातेपुर प्रखंड के गांधी विद्या मंदिर हाइ स्कूल तिसीऔता का है. सोमवार को इस स्कूल के राशि से वंचित छात्र डीइओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन डीइओ की अनुपस्थिति के कारण छात्रों की मांग को अनसुना कर दिया गया. नतीजन सभी छात्र उग्र होकर हंगामा करने पर उतारू हो गये. अधिकारियों के प्रयास से सभी शांत हुए.
छात्रों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 से ही हम लोगों को साइकिल की राशि नहीं मिली है.राशि से वंचित छात्र-छात्राओं में दशम वर्ग के राहुल कुमार पासवान,अर्जुन कुमार, राहुल कुमार राम, मुकेश कुमार राम, मुकेश कुमार राम, रंजीत कुमार पासवान, तेजू राम, जुगनू कुमार पासवान, सोनू कुमार रजक, राज कुमार पासवान एवं रत्नेश कुमार सहित अन्य को साइकिल की राशि नहीं मिली है.
इन छात्रों ने बताया कि पिछले वर्ष ही पैसा आया, मगर आज तक नहीं मिला.वहीं इस संबंध में डीइओ नयन रंजन वर्मा से बात करने की कोशिश की गयी, मगर उन्होंने अपने को व्यस्त बता कर पल्ला झाड़ लिया.
प्रमाणपत्र नहीं मिलने से मैट्रिक पास छात्रों ने किया बवाल
महुआ : वैशाली विद्यालय द्वारा मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्रों का वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को जम कर बवाल किया.
हंगामे के कारण विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. छात्र सौरभ कुमार, गोल्डी कुमार, रवि, विक्की, गौरव, गोलू, अंकुर, आकाश, उज्ज्वल, सन्नी आदि ने बताया कि प्रमाणपत्र नहीं मिलने से इंटर में नामांकन कराने में विलंब हो रहा है. शिक्षक बार-बार टाल मटोल कर रहे हैं.
विद्यालय के शिक्षकों ने हंगामा कर रहे छात्रों को किसी तरह समझा-बुझा कर शांत कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य डॉ सीताराम राय ने बताया कि छात्रों की संख्या काफी ज्यादा है. इसी कारण से प्रमाणपत्र देने में विलंब हो रहा है. श्री राय ने कहा कि मंगलवार से छात्रों के बीच प्रमाणपत्रों का वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement