छात्रों पर पुलिस ने की फायरिंग

संवाददाता, महुआ/महुआ (सदर) ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत के बाद हंगामा कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने छह चक्र गोलियां चलायीं, जिसमें एक छात्र घायल हो गया. जानकारी के अनुसार महुआ-हाजीपुर मार्ग पर अहले सुबह कोचिंग जा रही एक छात्र ट्रक के नीचे आ गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 10:32 PM

संवाददाता, महुआ/महुआ (सदर)

ट्रक से कुचल कर छात्र की मौत के बाद हंगामा कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने छह चक्र गोलियां चलायीं, जिसमें एक छात्र घायल हो गया. जानकारी के अनुसार महुआ-हाजीपुर मार्ग पर अहले सुबह कोचिंग जा रही एक छात्र ट्रक के नीचे आ गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्र की मौत की खबर जैसे ही शिक्षण संस्थानों में पहुंची, छात्र उग्र हो गये और हंगामा करने लगे. छात्र इतने उग्र थे कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को छात्रों ने रोड़ेबाजी कर पीछे हटने पर विवश कर दिया. इसके बाद छात्रों ने पूरे मार्ग पर टायर जला कर जाम कर दिया. इसके पूर्व ट्रकचालक एक सुनसान स्थान पर ट्रक को खड़ा कर खलासी के साथ फरार हो गया. छात्र घटनास्थल पर हंगामा करने के बाद थाने पर आ धमके और वहां पर तोड़फोड़ करने लगे. थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया, जिससे पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज कर उन्हें भगाने का प्रयास किया.इसमें एक छात्र घायल हो गया. छात्र के घायल होते ही उसके दोस्त उग्र हो गये और थाने पर रोड़ेबाजी करने लगे. छात्रों के उग्र रूप को देख कर पुलिस ने छह चक्र हवाई फायरिंग की. इसके बाद छात्र फरार हो गये. छात्रों ने पुलिस के दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर जाम में फंसे दो ट्रकों में तोड़फोड़ की. ज्ञात हो कि छतवारा गांव निवासी प्रमोद सिंह की भांजी तथा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना निवासी रवींद्र सिंह की पुत्री इंटर प्रथम वर्ष की छात्र संध्या कुमारी कोचिंग करने महुआ जा रही थी. तभी ट्रक ने उसे कुचल डाला. थानाध्यक्ष अंजनी झा ने कहा कि छात्र के परिजनों ने अभी तक इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. घटना के कारण पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना का कारण सड़क के बीच में बिजली विभाग की लापरवाही से लगाया गया खंभा है, जिसके कारण दुर्घटना घटी.

Next Article

Exit mobile version