हाजीपुर . हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर पकोली के समीप सड़क दुर्घटना में एलआइसी एजेंट की संदिग्ध मौत पर सोमवार को सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया गया. मृतक सुरेश राय के परिजन इस घटना को सड़क दुर्घटना मानने को तैयार नहीं थे. परिजनों का आरोप था कि सुरेश राय की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. पुलिस इसे एक्सिडेंटल डेथ मान रही है. इसी बात को लेकर मृतक के गांव से भारी संख्या में पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जम कर बबाल किया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान एक पुलिसकर्मी की पिटाई भी कर दी तथा पुलिस जीप के टायर की हवा निकाल दी. बबाल मचा रहे लोगों ने बिदुपुर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार के साथ तू-तू मैं-मैं भी की. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सुरेश राय के हत्यारों से साठ-गांठ करने का भी आरोप लगाया. बाद में इस मामले में मर्डर का एफआईआर दर्ज होने के बाद लोग शांत हुए. डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों की शंका का समाधान होगा. बिदुपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुरेश राय की मौत दुर्धटना के कारण हुई है और घायलावस्था में थाने के ही सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने सुरेश राय को सदर अस्पताल पहुंचाया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर हत्या का एफआइआर दर्ज कर ली गयी. रविवार की शाम अपने घर लौटने के क्रम में लालगंज थाना क्षेत्र के सठिऔता गांव के सुरेश राय की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. घटना की खबर सुन कर परिजनों एवं ग्रामीणों ने यह आरोप लगा कर हंगामा मचाया कि सुरेश राय की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं, बल्कि हत्या कर दी गयी है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
सदर अस्पताल में किया हंगामा
हाजीपुर . हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर पकोली के समीप सड़क दुर्घटना में एलआइसी एजेंट की संदिग्ध मौत पर सोमवार को सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया गया. मृतक सुरेश राय के परिजन इस घटना को सड़क दुर्घटना मानने को तैयार नहीं थे. परिजनों का आरोप था कि सुरेश राय की गोली मार कर हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement