हाजीपुर . सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में पहली पत्नी को नौकरी लगवा देने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपये ठग लिया. बाद में उसे एक कमरे में बंद कर जबरन सादा स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कर लिया गया. इस संबंध में मनुआ निवासी कृष्णा राय के बेटे प्रमोद राय ने अपने ही ग्रामीण जीतन राय, उसकी पत्नी अनिता देवी, पुत्र राहुल कुमार, राजा कुमार और पुत्री अंजली कुमारी के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि जीतन राय ने प्रमोद राय को यह कह कर झांसे में ले लिया कि उसकी पत्नी नर्स है और कइयों को नौकरी लगवा दी है. यदि वह एक लाख रुपये देता है तो उसकी पत्नी को दो माह के अंदर नौकरी लग जायेगी. बताया गया है कि प्रमोद ने उसे एक लाख रुपये दे दिये, लेकिन नौकरी नहीं लगी. जब प्रमोद ने रुपये की मांग की तो टाल-मटोल करने लगे. गत दिन जब रुपये मांगने जीतन राय के धर पहुंचा तो आरोपितों ने पकड़ कर एक कमरे में बंद कर मारपीट की और एक सादा स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया.
एक लाख की ठगी
हाजीपुर . सदर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव में पहली पत्नी को नौकरी लगवा देने के नाम पर एक युवक से एक लाख रुपये ठग लिया. बाद में उसे एक कमरे में बंद कर जबरन सादा स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कर लिया गया. इस संबंध में मनुआ निवासी कृष्णा राय के बेटे प्रमोद राय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement