विवाहिता की हत्या कर शव गायब किया
हाजीपुर . महुआ थाने के चांद सराय गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया. महुआ थाने में दर्ज प्राथमिकी में वैशाली थाने के बेलवर घाट निवासी रामनाथ सहनी की पत्नी कुंती देवी ने बताया कि उसकी पुत्री पार्वती देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व चांद […]
हाजीपुर . महुआ थाने के चांद सराय गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर दिया. महुआ थाने में दर्ज प्राथमिकी में वैशाली थाने के बेलवर घाट निवासी रामनाथ सहनी की पत्नी कुंती देवी ने बताया कि उसकी पुत्री पार्वती देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व चांद सराय निवासी श्रवण सहनी के साथ हुई थी. पति सोने की चेन के लिए दबाव देने लगे. जब मांग पूरी नहीं हुई तो गत रात पार्वती को जबरन जहर खिला कर हत्या कर शव को गायब कर दिया. रामनाथ सहनी, अमित सहनी, जलेश्वर सहनी, किसमतिया देवी समेत आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.