गाना बजाने पर प्राथमिकी

महनार. दुर्गा पूजा के दौरान ईल नृत्य और गानों के प्रदर्शन होने पर पूजा समिति जिम्मेवार होगी. उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने ये बातें कही. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि डेढ़ माह के अंदर कई पर्व आनेवाले हैं, इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 10:45 PM

महनार. दुर्गा पूजा के दौरान ईल नृत्य और गानों के प्रदर्शन होने पर पूजा समिति जिम्मेवार होगी. उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने ये बातें कही. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि डेढ़ माह के अंदर कई पर्व आनेवाले हैं, इसलिए वे सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त करें. पूजा समितियों को लाइसेंस लेने की हिदायत भी दी. आयोजकों को विसजर्न मार्ग की भी जानकारी देने को कहा. रावण वध पर पंप सेटों को तैयार रखने का निदेश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अफवाहों से बचने को कहा. बैठक में एसडीओ हेमंत कुमार सिंह, डीएसपी कामिनी बाला, डीसीएलआर नदीमुल गफ्फार, पुलिस निरीक्षक सुदर्शन प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष महनार रंजीत कुमार, देसरी थानाध्यक्ष संजय गौड़, चांदपुरा एवं सहदेई के थानाध्यक्ष और तीन प्रखंड के बीडीओ समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version