प्रेम व सौहार्द के साथ मनायी गयी ईद

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुसलमान भाई मसजिदों एवं ईदगाहों में पहुंचे, ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी. इस दौरान प्रेम और सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बना रहा. ईद मुबारक, ईद मुबारक से नमाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 11:51 PM
नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुसलमान भाई मसजिदों एवं ईदगाहों में पहुंचे, ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी. इस दौरान प्रेम और सौहार्द एवं आपसी भाईचारा बना रहा.
ईद मुबारक, ईद मुबारक से नमाज स्थल और आवासीय परिसर गूंज रहे थे. त्योहार की खुशी का नजारा अद्भुत था. बच्चे अत्यधिक उत्साहित थे तो युवा और बुजुर्ग ईद की खुशियां गले मिल कर व्यक्त कर रहे थे. अक्षयवट राय स्टेडियम, संगी मसजिद, जढुआ, ईदगाह सहित सभी मसजिदों पर चहल-पहल बनी रही.
हाजीपुर : ईद की नमाज के बाद आवासीय परिसरों में मेहमानों का आना-जाना, मिलना-जुलना शुरू हो गया. देर शाम तक लोग अतिथियों को व्यंजन खिला कर स्वागत कर रहे थे. बड़ों ने बच्चों को ईदी बांटी.
बच्चे भी ईदी लेने का मौका नहीं छोड़ रहे थे. ईदी वसूलने के बाद वे अपनी योजनानुसार त्योहार की खुशियां मनाने में जुट गये. महिलाएं अतिथियों के स्वागत-सत्कार में लगी रहीं. इस दौरान वे ईद मुबारक कहना भी नहीं भूलती थीं.
प्रशासनिक इंतजाम चुस्त-दुरुस्त : ईद मिलन को लेकर प्रशासन भी सजग था. शराब की दुकानें पूर्णत: बंद थीं. सदर अस्पताल प्रशासन भी सजग था. चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. वैसे आज छुट्टी को लेकर अधिकतर लोगों ने अपना समय परिवार के साथ ही बिताया. अधिकतर प्रतिष्ठान बंद थे. मुसलमान भाइयों दल बना कर शहर का भ्रमण भी किया. साथ ही प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की.
हाजीपुर : ईद के अवसर पर नगर की उमर कॉलोनी पूर्वी अनवरपुर में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का आयोजन राजद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मो जसीम अहमद की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष शिवचंद्र राम, मो मोजाहिद ने कहा कि महीनों की इबादत के बाद बुराइयों पर विजय प्राप्त करने के लिए लोग संकल्पित होते हैं. सभी लोग मिल-जुल कर धर्म एवं जाति से ऊपर उठ कर ईद का त्योहार मनाते हैं.
इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह, नंद कुमार यादव, नगर अध्यक्ष जावेद अंसारी उर्फ पप्पू, सत्येंद्र कुमार कर्मवीर, मो हसनैन, मो शमीद, मुस्तफा, मो आफताब, जैनुल अंसारी, तारीख अनवर, मुन्ना साजिद, मो निजाम आदि उपस्थित थे. इधर, युवा कांग्रेस के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव द्वारा भी ईद मिलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में इ अनीश, लालगंज विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष संतोष मिश्र, सौरभ सागर, सुधीर कुमार राय, मो मुमताज, मो सरोज अंसारी, मो जमील मास्टर, हारून रशीद, मकसूद अंसारी, मो लाला पीर साहब, मो अमजद आदि उपस्थित थे. सभी ने समाज में प्रेम, सद्भावना, भाईचारा बरकरार रखने की दुआ मांगी.

Next Article

Exit mobile version