19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे-अधूरे रिजल्ट से छात्र-छात्रा परेशान

रिजल्ट की गड़बड़ी को ले कॉलेज व विवि एक-दूसरे को दे रहे दोष हाजीपुर : स्नातक तृतीय खंड के छात्र-छात्र रिजल्ट में हुई गड़बड़ी से परेशान हैं. कुछ छात्रों का रिजल्ट तो ठीक है. लेकिन, अधिकतर छात्रों का रिजल्ट ही नहीं आया है. कुछ का तो रौल नंबर ही नहीं है. न वे फेल हैं […]

रिजल्ट की गड़बड़ी को ले कॉलेज व विवि एक-दूसरे को दे रहे दोष
हाजीपुर : स्नातक तृतीय खंड के छात्र-छात्र रिजल्ट में हुई गड़बड़ी से परेशान हैं. कुछ छात्रों का रिजल्ट तो ठीक है. लेकिन, अधिकतर छात्रों का रिजल्ट ही नहीं आया है. कुछ का तो रौल नंबर ही नहीं है.
न वे फेल हैं न पास. इधर छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. वे रिजल्ट के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. रिजल्ट प्रकाशित हुए 25 दिन से अधिक हो चुके हैं , लेकिन इसमें सुधार होने का संकेत नहीं मिल रहा है. कॉलेज प्रशासन इसके लिए पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय को दोषी बता रहा है जबकि छात्र कॉलेज पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हैं.
रिजल्ट को लेकर छात्रों में रोष है. छात्र संगठनों ने भी शीघ्र रिजल्ट प्रकाशन की मांग की है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. छात्रों को चिंता है कि कई प्रतियोगी परीक्षा बीएड एवं स्नातकोत्तर में नामांकन से वंचित हो जायेंगे.
रिजल्ट को ले सभी कॉलेजों में परेशानी :
रिजल्ट को लेकर सभी कॉलेजों की स्थिति एक जैसी है लेकिन देवचंद कॉलेज की स्थिति सबसे खराब है. कॉलेज में प्राचार्य उपस्थित नहीं रहते हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को ज्यादा समस्या हो रही है. छात्रों का न तो आवेदन सर्टिफाइ हो रहा है और न ही कॉलेज रुचि दिखा रहा है.
कॉलेज में अफरातफरी की स्थिति है. कॉलेजकर्मी भी मानते हैं कि प्राचार्य के नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को समस्या हो रही है. वैसे इसके लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह दोषी है. आधे-अधूरे रिजल्ट का प्रकाश कर छात्रों को परेशानी में डाल दिया है. विश्वविद्यालय सभी अभ्यर्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन कराना चाहिए था.
क्या हो सकती है गड़बड़ी : रिजल्ट का आधा-अधूरा प्रकाशन किया गया है. कॉलेज सूत्र बताते हैं कि जिस अभ्यर्थी का प्रथम एवं द्वितीय खंड रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ होगा अथवा रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी होगी, वैसे अभ्यर्थी का रिजल्ट नहीं आया होगा. यह भी हो सकता है कि परीक्षा के समय विषय की कॉपी पर डिटेल नहीं होगा या फिर उपस्थिति पंजी में उपस्थिति नहीं दरसायी गयी हो, जिससे रिजल्ट प्रकाशन पर असर पड़ा होगा. रिजल्ट के लिए कॉलेज स्तर पर ही पहल करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें