दो मांस विक्रेताओं के बीच मारपीट

हाजीपुर : नगर के अंजानपीर चौक पर स्थित मांस की दो दुकानों के दुकानदारों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सांचीपट्टी मुहल्ला निवासी नसीम कुरैशी के पुत्र एवं पुराना कलकत्ता मीट शॉप के दुकानदार मो गुलमार ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 8:23 AM
हाजीपुर : नगर के अंजानपीर चौक पर स्थित मांस की दो दुकानों के दुकानदारों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों के घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सांचीपट्टी मुहल्ला निवासी नसीम कुरैशी के पुत्र एवं पुराना कलकत्ता मीट शॉप के दुकानदार मो गुलमार ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि वह अपने दुकान पर था, तभी न्यू कलकत्ता मीट शॉप के मालिक मो समीर कुरैशी, मो हुसैन कुरैशी, सात- आठ अज्ञात के साथ आया और मारपीट कर घायल कर दिया. दूसरी ओर न्यू कलकत्ता मीट शॉप के दुकानदार समीर कुरैशी ने सदर अस्पताल में पुलिस को दिये बयान में अंजान पीर कसाई टोला निवासी मो नसीम कुरैशी, एकबाल कुरैशी व गुलमार कुरैशी पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.नगर पुलिस ने दोनों बयान के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की हैं.

Next Article

Exit mobile version