दो जगह नौकरी करनेवाले शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर : एक ही एसटीइटी प्रमाणपत्र पर सहयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पटना सिटी के गांधी आर्य कन्या उच्च विद्यालय में नियोजित शिक्षक की कलई खुलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2006 के बाद नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:15 AM
हाजीपुर : एक ही एसटीइटी प्रमाणपत्र पर सहयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पटना सिटी के गांधी आर्य कन्या उच्च विद्यालय में नियोजित शिक्षक की कलई खुलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2006 के बाद नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के क्रम में ब्यूरो ने पाया कि सहयोगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राजनीति विज्ञान के शिक्षक सुधीर कुमार, जो एसटीइटी प्रमाणपत्र के आधार पर नगर पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पत्रंक-85 दिनांक 10 फरवरी ,2010 के आलोक में यहां नियोजित हैं, उसी प्रमाणपत्र के आधार पर बाद उन्होंने 29 मई, 2014 को पटना में शिक्षक पद पर नियोजन के लिए आवेदन दिया और 31 मई, 2014 को नियोजित कर लिये गये. पटना में नियोजन के लिए आवेदन देने के पूर्व न तो उन्होंने नगर पर्षद से इसके लिए अनुमति ली और न ही इसकी सूचना बाद में ही दी.
एक ही समय में दो जगह कार्यरत रहना सरकार के साथ धोखाधड़ी है. यह आरोप लगाते हुए ब्यूरो की इंस्पेक्टर आशा ठाकुर के लिखित बयान के आधार पर नगर पुलिस ने उस शिक्षक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी है.
गांधी आर्य कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि उस शिक्षक ने 31 मई, 2014 को विद्यालय में योगदान दिया और 16 जून, 2014 को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया.

Next Article

Exit mobile version