चोरी के आरोप में नामजद प्राथमिकी
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के इस्मा अश्लीलपुर गांव में एक घर में घुस कर लैपटॉप चुराने के आरोप में दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गांव के जनक धारी भगत के पुत्र लाल बाबू भगत ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया है कि वे दरवाजे पर बैठे थे कि […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के इस्मा अश्लीलपुर गांव में एक घर में घुस कर लैपटॉप चुराने के आरोप में दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गांव के जनक धारी भगत के पुत्र लाल बाबू भगत ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया है कि वे दरवाजे पर बैठे थे कि उन्हें लगा कि कोई उनके घर में है और पीछे से भाग रहा है.
जब परिवार के सदस्यों के साथ जाकर देखा तब पाया कि गांव के राहुल कुमार एवं आनंद कुमार मेरा लैपटॉप चुरा कर भाग रहे हैं और जब उनके मां-बाप से मिल कर लैपटॉप लौटाने को कहा, तब इनकार कर दिया. सदर पुलिस ने बयान के आधार पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है.