बिहार की जनता को दुबारा नहीं ठग पायेंगे मोदी : रघुवंश

हाजीपुर : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बिहार की जनता को दुबारा ठग नहीं पायेंगे. मुजफ्फरपुर के मैदान में अब वे बिहारवासियों को कौन-सा जादू दिखलाएंगे. यहां के लोग 14 माह पहले उनके किये गये वादों को याद कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 12:31 AM
हाजीपुर : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बिहार की जनता को दुबारा ठग नहीं पायेंगे. मुजफ्फरपुर के मैदान में अब वे बिहारवासियों को कौन-सा जादू दिखलाएंगे. यहां के लोग 14 माह पहले उनके किये गये वादों को याद कर रहे हैं. डॉ सिंह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को यह बताना चाहिए कि इसी मैदान में उन्होंने कितने वादे किये थे. दिल्ली में सरकार बनने पर बेरोजगारों को नौकरी, काले धन की वापसी और हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसी बातों का क्या हुआ. उनके वादों का क्या हुआ, लोग यह जानना चाहते हैं. डॉ सिंह ने व्यंग्य के लहजे में कहा कि मनरेगा, इंदिरा आवास समेत स्वास्थ्य, शिक्षा तक की योजनाओं में कटौती करके प्रधानमंत्री जी बिहारवासियों को पहले ही काफी तोहफा दे चुके हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले भ्रम में न रहें. राज्य की जनता जाग गयी है और अब झांसे में नहीं आनेवाली है. मौके पर राजद नेता केदार प्रसाद यादव, मंजु सिंह, खन्ना सिंह, मुकेश कुमार, मनोज दास, रामसेवक कुशवाहा, रामदयाल दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version